Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 16 दिसम्बर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर रहेगीं

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में

गरियाबंद। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 दिसम्बर 2022 को शाम 4 बजे किया जायेगा।

खेल विभाग द्वारा इस महोत्सव का आयोजन प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम विधानसभा अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद अब्दुल गफ्फार मेमन, समस्त सम्मानित जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद नगर पंचायत के सम्मानित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। युवा महोत्सव में प्रतिभागी शारिरीक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत व पारंपरिक खेलकूद का भी आयोजन किया जायेगा।