Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नवरत्न मौसमी बीमारियो के बचाव तथा कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने लगातार कर रहे गांव -गांव दौरा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा, ताजा गरम भोजन व पानी उबाल कर पीये

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम तथा कोविड प्रकरणों को कम करने हेतु तथा टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर. नवरत्न द्वारा जिला सर्वेलेंस इकाई के साथ ग्राम कुम्हड़ईकला, कोसमकानी, सुपेबेड़ा, खोकसरा, तथा झाखरपारा का भ्रमण किया गया।

जिसमें ग्रामीणों को ताजा गरम भोजन करने, उबालकर पानी पीने, मच्छरों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त मच्छरदानी का उपयोग करने, खाली गड्डों को पाटकर पानी जमा न होने देने तथा सर्पदंश या किसी भी जानवरों के काटने अथवा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर अविलंब चिकित्सक से उपचार कराने हेतु सलाह दी गई तथा कोविड के प्रकरणों को कम करने के लिए कोविड के दोनों टीकाकरण एवं बुस्टर डोज लगाने हेतु प्रेरित किया गया।