Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के ग्राम जाडापदर में पौधारोपण कार्यक्रम में जिले के अफसर एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम जडापदर में आज बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता गरियाबंद पंकज जैन के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। पौधारोपण कर इसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्कूलों एवं सरकारी स्थान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम व्यापक स्तर पर किया गया।

  • एक पेड़ मां के नाम आश्रम में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम धुरवागुडी स्थित अनुसूचित जाति बालक आश्रम में आज बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर एक पेड़ मां के नाम के तहत 13 पेड़ लगाये गये, जिसमें पांच आंवला, पांच काजू, तीन गुलमोहर का पेड लगाया गया है। इस दौरान आश्रम अधीक्षक हरलाल नायक, प्रधान पाठक पीलाराम नाग, शिक्षक आंनद कुमार साहू एवं स्कूल छात्र कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...