जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा ने किया मैनपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण
- इंग्लिश मिडियम स्कूल के लिए भवन का किया निरीक्षण एवं शासन की योजनाओं लिया जायजा
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा आज शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के औचक निरीक्षण में पहुंचे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत जाडापदर के नवमुडा स्थित शासकीय हाईस्कूल भवन का अवलोकन किया जंहा ब्लाॅक स्तरीय इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है इस दौरान उन्होने मैनपुर क्षेत्र के पत्रकारों से भी इंग्लिश मिडियम स्कूल के लिए भवन स्थल के सबंध में चर्चा किया।
पश्चात मैनपुर मुख्यालय से आठ किलोमीटर दुर विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम बेहराडीह पहुचे जंहा वन पट्टा धारी व्यक्तियों के लिए विशेष लाभ पहुंचाने के लिए उनकों आबंटित वन अधिकारी भूमि में उनकी इच्छा अनुसार बाडी विकास पौधारोपण, भूमि सुधार, मधुमक्खी पालन, लाख उत्पादन के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के सबंध में निर्देश दिया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने बोईरगांव स्थित गौठान का अवलोकन किया स्वः सहायता समूह द्वारा गोबर खाद निर्माण के सबंध में जानकारी लिया। ग्राम पंचायत बोईरगांव के सरपंच एंव उपस्थित महिला स्वः सहायता समूह के महिलाओं को जागरूक करते हुए योजनाआें का लाभ लेकर अजीविका गतिविधी और रोजगार उन्मुख होकर अपना जीवन स्तर सुधार के सबंध में जानकारी दिया। इस मौके पर मैनपुर जनपद पंचायत के सीईओ नरसिंह ध्रुव, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेंश कंवर, बुधेश्वर साहू, हेमंत तिर्की, सरपंच सहदेव साण्डे, उपसरपंच पीला बाई सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।