Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत सीईओ राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचकर राजीव गांधी को कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई का हालचाल जाना

1 min read
  • क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालान अधिकारी चंद्रकांत वर्मा आज शनिवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचकर राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाली कमार वृध्द महिला बल्दी बाई से उनका हालचाल जाना और उन्हे जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई। विशेष पिछडी जनजाति कमार बाहुल्य ग्राम कुल्हाडीघाट में विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को साहनूभूतिपूर्वक ग्राम के ग्रामीणों का उपचार करने निर्देशित किया गया। ग्राम के साप्ताहिक बाजार का अवलोकन करते हुए बाजार में विक्रय हेतु लाये गये बांस के विभिन्न बर्तन एवं साज सजावटी के समान का जायजा लिया। स्थानीय बने होटल में बने छत्तीसगढी व्यंजन गुलगुले भजिये का आंनद लिया। साथ ही बाजार के पास निर्माणाधीन बाजार क्लिनिक शेड निर्माण का अवलोकन किया जिसे यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि बाजार में आने वाले लोगों को प्रत्येक बाजार में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकें।

निरीक्षण के दौरान स्व. राजीव गांधी को सन् 1985 में ग्राम कुल्हाडीघाट पधारने पर कंदमूल खिलाने वाली वृद्ध महिला 82 वर्षीय श्रीमती बल्दीबाई से मुलाकात कर स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल पुछते हुए फल भेंट की। सुराजी गांव योजना अंतर्गत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया गया, जहां शमलेश्वरी स्व सहायता समूह द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद का स्वागत करते हुए गोधन न्याय योजना अंतर्गत खरीदे गये गोबर से वर्मी खाद्य निर्माण कर आय का नया स्त्रोत के रूप में लाभ, एवं समूह में बांस बर्तन एवं विभन्न कांदों से बडी निर्माण, औषधीय पौधे एवं जैविक खाद् निर्माण का अवलोकन कराये, जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्व.सहायता समूह को इनके कार्य में रूचि एवं समर्पण भाव को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर अन्य आजिविका गतिविधि जैसे बकरीपालन, बाडी विकास में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा उपस्थित विभाग के अधिकारी ,कर्मचारियों को इनके लाभ के लिए शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ देते हुए इनका उत्साहवर्धन करने हेतु निर्देशित किया।

इसके बाद ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गंवरमुड में बाडी विकास कार्य में लाभ लिये हितग्राही लक्ष्मण कमार से मिलकर उसके द्वारा किये गये कार्यो का सराहना करते हुए प्रेरित किये एवं ग्राम भाताडिग्गी में सीसी रोड निर्माण तथा मनरेगा द्वारा किये गये मिट्टी सडक निर्माण का भी अवलोकन किया और निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिया। दोपहर में ग्राम कुल्हाडीघाट में बल्दी बाई के प्रांगण में जमीन में बैठकर स्थानीय पत्तल से बने थाली एवं दोने में ग्रामीणों के साथ भोजन किये। वही दुसरी ओर जिडार ग्राम पंचायतों के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत जिडार में निर्माणाधीन गौठान में किये जा रहे आजिविका गतिविधि एवं गोबर खाद्य निर्माण का अवलोकन किया एवं कार्यरत आरती स्व.सहायता समूह का उत्साहवर्धन करते हुए इसी प्रकार विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने जीविकोपार्जन का साधन बनाते हुए गौठान को मल्टी एक्टिविटि केन्द्र के रूप में विकसित कर गुणवत्तापूर्वक जीवनशैली एवं जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ नरसिंह ध्रुव, बुधेश्वर साहू, जिला पंचायत गरियाबंद, रमेश कुमार कंवर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, हेमंत तिर्की ,सरपंच ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट धनमोती बाई, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, जिडार के सरपंच दुलेश्वरी नागेश, विजय रात्रे ,पीआरपी त्रिलोचनी साहू, दामोदर नेताम एंव स्थानीय अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *