मजदूर के सिर फोड़ने वाले सचिव को जिला पंचायत सीईओं ने हटाया, आदेश जारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- विशेष पिछडी कमार जनजातियों का आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है नाम,कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सचिव को निलंबित करने की मांग
- एसटीएसी के तहत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग को लेकर पहुंचे जिला मुख्यालय
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी राशि मांगने विशेष पिछडी कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम के साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा कथित मारपीट और मजदूर के सिर फोडने के मामले गरमाता जा रहा है, इस मामले में शिकायत के बाद जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी गरियाबंद द्वारा ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल कुमार देशमुख को तत्काल आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत तुहामेटा से हटाकर ग्राम पंचायत शोभा में पदस्थ किया गया है, लेकिन ग्राम पंचायत तुहामेटा के कमार जनजातियों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा हैं।
इस मामले में आज मैनपुर तुहामेटा सहित विकासखण्ड क्षेत्रभर के कमार जनजाति के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुचकर कलेक्टर प्रभात मलिक एंव जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव को फिर एक ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित करने के साथ ही एसटीएसी मामले के तहत अपराध दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की मांग किया गया है। इस मामले में कमार जनजाति के ग्रामीण विशेष थाना अपराध दर्ज कराने पहुचे हुए हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र कमार, भुंजिया अभिकरण के अध्यक्ष ग्वाल सिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अमृत लाल नागेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सफीक खान, आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ विधानसभा प्रमुख सियाराम ठाकुर, ब्लाॅक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच धरमीन सोरी, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र धुर्व ,पीडित सोमारू राम सहित बडी संख्या में कमार जनजाति के ग्रामीण उपस्थित थे।