Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्या सून कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार को जनचौपाल का आयोजन

गरियाबंद – जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 26 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही कुछ आवेदकों की समस्या का निराकरण किया।

अन्य आवेदकों को भी उनकी समस्या का निराकरण का भरोसा दिलाया। साथ ही संबंधित विभाग को आवेदन रिमार्क किया। जनचौपाल में ग्राम नागाबुड़ा के मोतीराम ने तटबंध निर्माण, ग्राम हरदी के लोगों ने वनाधिकार पट्टा में शासन की योजना से लाभ दिलाने,ग्राम मुड़तरई की श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा एवं ग्राम छुईहा की सुखमति नेताम ने आर्थिक सहायता राशि प्रदाय करने, ग्राम आमदी के लोगों ने अतिक्रमण हटाने, गरियाबंद के देवकरण,रविन्द्र और धनेश्वरी ने शासकीय पट्टे की भूमि पर हक त्याग करने, कोदोपाली एवं लोहारी के लोगों ने धान खरीदी केन्द्र खोलने, ग्राम लोहझर के किसानों ने धान बिक्री बोनस राशि दिलाने, ग्राम खम्हारीपारा की श्रीमती पीलेश्वरी ध्रुव ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, अरण्ड के ग्रामवासी ने आमरास्ता को अतिक्रमण कर बाउंड्रीवॉल करने से रोक लगवाने,अरण्ड ग्राम के ही कन्हैयालाल ध्रुव ने कृषि कार्य हेतु मोटर पंप चालू करने व विद्युत लाईन की सुधार करवाने, ग्राम डांगनबाय के लोगों ने भू-माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर विक्रय करने पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये।