Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने ग्राम बरबहली का किया निरीक्षण, बारिश से धवस्त मकान परिजनों को तत्काल पीडि़त परिजनाें के लिए की राशन की व्यवस्था

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती धनमती यादव ग्राम बरबहली का दौरा में पहुचे इस दौरान बारिश के चलते बीते रात रामेश्वर प्रधान, घनश्याम प्रधान का मकान बारिश के चलते अचानक गिर गये कुल 06 सदस्य इस मकान मे निवास करते है जिसकी जानकारी लगते ही जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव, पीडित रामेश्वर प्रधान, घनश्याम प्रधान के घर में पहुंचकर उनका हालचाल जाना और मकान गिरने की जानकारी तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिया है।

पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने अपने तरफ से पीडि़त परिवार को 50 किलो चांवल व राशन सामग्री भी उपलब्ध कराया है। इस दौरान सरंपच श्रीमती सुमित्रा सिन्हा, जनपद सदस्य सुशिला पाथर, पूर्व सरपंच मनोहर मांझी, ग्राम के पंच चतुर सिंह, भजनाल प्रधान, भोजराम, निलाम्बर, एंव मितानिन श्याम बाई सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *