सड़क निर्माण और सी.सी रोड निर्माण के गुणवत्ता की जांच की मांग किया जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने
- जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम सड़क निर्माण के निरीक्षण पर पहुंचे गुणवत्ता को लेकर उठाया सवाल
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम आज शनिवार को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सगडा हाईस्कूल पहुंच मार्ग में निर्माण किये जा रहे, सी.सी सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सडक निर्माण कार्य का विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही मौके पर ही पहुचकर सडक निर्माण कार्य का जायजा लिया इस दौरान कोई भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद नही थे, तो वही दुसरी ओर झरियाबाहरा से देवभोग तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी अंतर्गत निर्माण किये जा रहे सड़क डामरीकरण मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण और इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मामले की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से किये जाने की बात कही। दौरान सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभार जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि मैनपुर देवभोग क्षेत्र के ग्रामीणाें के लंबे संघर्ष और मांग के बाद झरियाबाहरा से लेकर मदांगमुडा तक नेशनल हाईवे 130 सी में डामरीकरण मरम्मत कार्य करोड़ों रूपए की लागत से किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र में डामर प्लांट ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया है और लगभग 200 किलोमीटर दुर से डामर परिवाहन कर लाया जा रहा है और उस डामर से सडक का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
जिससे सडक समय से पहले उखड़ जायेगा जिस तरह डामर सडक में चिपकना चाहिए नही चिपक रही है। समय से पहले यह सड़क की जर्जर होने की संभावना है। इसलिए सडक मरम्मत की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही सडक किनारे पिंचिंग कार्य भी नही किया जा रहा है। कही कही पर सडक के उपर डामरीकरण कार्य नाममात्र का किया जा रहा है। सड़क निर्माण मरम्मत की जांच की मांग जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने किया है ।