Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में आजिविका ऋण मेला का जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने किया शुभारंभ

  • साढ़े 3 करोड़ रूपये की ऋण राशि स्वीकृत किया गया
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आज गुरूवार को जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के अग्रणी बैंक के तत्वाधान में आज आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने आजिविका ऋण मेला का शुभारंभ किया। ऋण मेला में हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय की जानकारी दी गई। ऋण मेला में 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार की राशि का ऋण स्वीकृत किया गया। शिविर में एनआरएलएम अंतर्गत 87 प्रकरणों में 1 करोड़ 74 लाख रूपये ऋण स्वीकृत की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 1 प्रकरण में 4 लाख 75 हजार रूपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगा योजना के 3 प्रकरण में 2 लाख 90 हजार रूपये, मुद्रा योजना के 3 प्रकरण में 19 लाख 80 हजार, सीसी बिजनेस लोन अंतर्गत 9 लाख 50 हजार रूपये, आदिवासी स्वरोजगार योजना के 2 प्रकरण में 40 हजार, एमएसएमई योजना अंतर्गत 2 प्रकरण में 85 लाख रूपये, 2 लोगों को मछलीपालन हेतु 1 लाख 75 हजार रूपये, 2 लोगों को कृषि कार्य हेतु 20 लाख रूपये, 15 लोगों के लिए 20 लाख 50 हजार रूपये की केसीसी, कार ऋण अंतर्गत 5 लाख 35 हजार रूपये का ऋण लाभ प्रदाय किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 121, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 69, अटल पेंशन योजना अंतर्गत 64 प्रकरण स्वीकृत और 8 लोगों डेथ क्लेम 5 लाख 52 हजार रूपये वितरित किया गया। इस प्रकार कुल 119 प्रकरणों में 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार का ऋण आजीविका ऋण मेला में स्वीकृत किया गया।

ऋण मेला में स्वसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, शासकीय एवं स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना का विस्तार सहित नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन कराने की सुविधा मुहैया करवाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, लीड बैंक मैनेजर मोहम्मद मोफिज, डीपीएम रमेश वर्मा, पतांजल मिश्रा, जिला व्यापार एवं उद्योग के प्रबंधक जनेश्वर दीवान, जिला अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता, खादीग्रामोद्योग से रोहित, बिहान समूह के ब्लाॅक समन्वयक हेमंत तिर्की सहित बैंकर्स उपस्थित थे। इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने ऋण मेला का आयोजन किया गया है। यहां राष्ट्रीयकृत बैंक, खादी ग्राम उद्योग, जिला व्यापार उद्योग केंद्र सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगाया गया। जिससे महिला समूह और व्यापारी आसानी से ऋण योजना का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने महिला स्व सहायता समूह को समझाईश दी कि जो भी ऋण ले रहे हैं, उसे निर्धारित समय पर चुकाना भी है। ऋण का उपयोग अपने व्यापार व्यवसाय को स्थापित करने और आगे बढ़ाने के लिए ही करे। इसी क्रम में 22 सितम्बर को फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम श्यामनगर स्थित रीपा में आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया जायेगा।