उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र का दौरा कर जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव ने वन विभाग के कार्यों पर उठाया सवाल
1 min read- वन भैंसा के सरंक्षण और संवर्धन के लिए सरकार करोडों खर्च कर रही है लेकिन आंख के बीमारी से वन भैंसा प्रिंस नहीं चर पा रहा है चारा
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद जिला पंचायत के वन सभापति श्रीमती धनमती यादव आज शुक्रवार को मैनपुर विकासखण्ड के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा निर्माण किये गये कार्यों का जायजा लिया साथ ही वन भैसा संरक्षण संवर्धन केन्द्र पहुचकर वनभैंसों के संबध में जानकारी लिया और वन सभापति श्रीमती धनमती यादव ने वन विभाग के कार्यो पर सवाल उठाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव वन मंत्री मोहम्मद अकबर से करने की बात कही है।
जिला पंचायत के वन सभापति श्रीमती धनमती यादव ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ के राजकीय पशु का दर्जा प्राप्त वनभैंसों के सरंक्षण व संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाखों करोडों रूपये खर्च किया जा रहा है। इसके बावजूद उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में वन भैसा सुरक्षित नहीं है। पिछले लगभग 07-08 माह से एक वनभैसा जिसका नाम प्रिंस है।
वह वनभैसा के आंख में खराबी के चलते वनभैसा देख नही पाता और ढंग से चारा नही चर पा रहा है, जिसके कारण वनभैंसा काफी सुस्त कमजोर के साथ बीमार होता चला जा रहा है लेकिन इस ओर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। सिर्फ वनभैसो के संरक्षण और संवर्धन के नाम पर कागजो में पैसा खर्च किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि उदंती अभ्यारण्य के भीतर जंगलो की जमकर कटाई हो रही है यहा से एक राजकीय पशु वनभैसा रामू पिछले कई वर्षो से गायब है, लेकिन इसे अब तक वन विभाग ढुढ नही पाया है। उन्होने कहा कि वन विभाग के द्वारा अभ्यारण्य क्षेत्र में किये गये पिछले कुछ वर्षो निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच की आवश्यकता है।
श्रीमती यादव ने कहा उदंती अभ्यारण्य जैसे महत्वपूर्ण जंगल क्षेत्र में वन्य प्राणियों के सुरक्षा पर विभाग का ध्यान नहीं है, जिसके चलते आए दिनाें क्षेत्र में अवैध शिकार, के साथ अवैध तस्करी, अवैध जंगल की कटाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होने कहा कि इन सभी मामलो से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव वनमंत्री मोहम्मद अकबर को अवगत कराकर कार्यवाही की मांग किया जायेगा ।