Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण जिला पंचायत गरियाबद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भूपेश सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन – श्रीमती स्मृति ठाकुर

मैनपुर । छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार पिछले साढे चार वर्षो में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं को विश्व पटल पर लाने का कार्य किया है। छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से गांवों में भाईचारा एकता और आपसी तालमेल देखने को मिल रहा है। प्राचीन खेलकूद फुगड़ी, रस्साकशी, गेड़ी दौड़, बांटी, गिल्ली डंडा खेलकूद प्रतियोगिता के प्रति लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उक्त बातें मैनपुर ब्लाॅक स्तरीय ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे। जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही‌ तहसील मुख्यालय मैनपुर भाठीगढ मिनी स्टेडियम में पिछले दो दिनों से छत्तीसगढिया ओलंपिक ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुरे विकासखण्ड क्षेत्र से हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज बुधवार को देर शाम पुरस्कार वितरण समरोह में जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर पहुंचे उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने विजेता, उपविजेता खिलाडियों को नगद व ट्राफी, मेडल तथा प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में वितरण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, शहर कांग्रेस मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, नेयाल नेताम, अल्समस खान, देवानंद राजपुत एंव जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलको विशेष रूप से उपस्थित थे ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने 100 मीटर दौड, गेडी दौड, लगडी दौड, बिल्लस, रस्सी कुद, लंबी कूद, भौरा, फुगडी, खो-खो, कबड्डी, रस्सा कशी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करने छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कार्यक्रम का संचालन एडिशनल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ अंजली खलको ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी के नागवंशी, ब्लॉक-नीता समन्वयक बिहान हेमंत तिर्की, दामोदर नेगी, शेख इमामुद्दीन, सुंदर बघेल, टीकम पटेल, मुकेश ठाकुर, चन्द्रहास नेताम, हुमेश कुमार, वत्सल्य गुप्ता, अजय सेन, लोकेश्वर कांशी, परमेश्वर, कमल कुमार यादव, कांती लाल सिन्हा, भारत यादव, महेन्द्र ध्रुर्वा, पवन ठाकुर, टाकेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर डोंगरे, हेमराज यादव, दुर्गां प्रसाद यादव, प्रदीप सिन्हा, रूपेश यादव, शालूरानी ठाकुर, उपेन्द्र नागेश, विपिन बिहारी, बिन्दु ध्रुव, हेमलता साहू, रेणुका ठाकुर, पदमनी साडिल्य, चमेली तिरधारी, द्रोण साहू, हीरामन साहू, गैंदलाल पटेल, मुकेश यादव, अरूण यादव, पूरन साहू, हीरा मरकाम, दुलेन्द्र नागेश, संजय साहू,नीलम नागर, सरोज सेन, तोकेश्वरी पटेल, मनीषा विश्वकर्मा, विकास नेताम सहित सैकडो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। देर रात तक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जारी रहा।