Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने पंचायत सचिवों को दिया समर्थन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सरकार पंचायत सचिवों के साथ छल कर रही है – लोकेश्वरी नेताम

गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने पंचायत सचिवों के मांगों का समर्थन किया है। शासकीयकरण की मांग पर हड़ताल पर डटे पंचायत सचिवों को समर्थन देने धरना स्थल में पहुंचीं जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम ने कहा, भाजपा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी का वादा कर सत्ता में आयी है। पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को तत्काल पूरा किया जाये।

उन्होंने कहा, ग्राम पंचायत सचिवो के हड़ताल में चले जाने से नवनिर्वाचित सरपंचों ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। गर्मी के दिनो में गांव में पेयजल के साथ निस्तारी जल की समस्या बढ़ गई है। सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि चाहकर भी विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होने आगे कहा ग्रामीण जनता की पीड़ा को शासन तक पहुंचाने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मुर्त रूप देने वाले पंचायत सचिवो की मांग तत्काल पूरा किया जाये।