सीनापाली ओपेरा वीडियो को एडिट करने पर नाराज जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा- आरोप सिद्ध करें पद त्याग दूंगा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । सीनापाली ओपेरा आयोजन देखने गए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को उरमाल के आयोजन में शामिल होना बताने पर भड़के ग्रामीण थाना पहुंचे। यू ट्यूबर और एडिट वीडियो पहुंचाने वाले पर कार्यवाही की मांग कर रहे । जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप भी थाना पहुंच एफआईआर दर्ज की मांग किया।अध्यक्ष बोले मुझ पर लगे आरोप साबित हुए तो मैं पद त्याग दूंगा, कहा निलंबित अधिकारी बर्खास्त शिक्षाकर्मी के साथ मिल क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश कर रहा।

उरमाल ओपेरा में आयोजन से हट कर अतिरिक्त अश्लील डांस परोसने से उठी आग की लपटें में अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी लपटने की कोशिश हो रही है। कुछ यूट्यूब चैनल में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल को एसडीएम के साथ बैठ कर उरमाल में अश्लील डांस देखने के अलावा वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में जिला पंचायत अध्यक्ष को एसडीएम तुलसीदास मरकाम से 2 लाख मांगने की युटुब चैनलों में खबर वायरल हो रहा है।मिक्स और एडिट की गई वीडियो के वायरल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। सीनापाली के 50 से ज्यादा ग्रामीण आज थाना पहुंचकर भ्रामक और एडिटेड वीडियो वायरल करने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने देवभोग थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत करने पहुंचे ग्राम के उपसरपंच कौशिक नायक, पंच अरुण कश्यप, रूपधर साहू,छगन लाल नायक,कुंजबिहारी सेन ने कहा कि सीनापाली के विगत 40 वर्ष से ओपेरा का आयोजन होते आ रहा है। आयोजन में अतिथि के रूप में 17 दिसंबर को बुलाया गया था।13 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक होने वाले आयोजन में किसी भी प्रकार की अश्लीलता व नग्नता नहीं परोसी गई। आयोजन गांव के लोग परिवार के साथ देखे। किन्तु सिनापली में आयोजन देख रहे अतिथियों का वीडियो उरमाल के आयोजन के साथ एडिट कर गांव, समाज और स्थानीय जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है ।
- आरोप सिद्ध करे, पद त्याग दूंगा -जिप अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने आज मीडिया से चर्चा कर कहा कि मुझ पर लगाए आरोप सिद्ध कर दे, मैं पद से त्याग दूंगा। आज मैं अपने चरित्र के कारण इस मुकाम तक पहुंचा हूं। संघ के आदर्श पर चलने वाला इंसान हूं। अध्यक्ष ने कहा कि निलंबित एसडीएम तुलसीदास निलंबन के बावजूद आज भी मैनपुर के सरकारी क्वाटर में बैठ जमीनों की हेराफेरी की लंबित कार्यों को कर रहा है। इसके सभी काले कारनामे का सहयोगी एक फर्जी शिक्षाकर्मी है जिसे बर्खास्त कर दिया है। मैंने भी मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही करने एसपी गरियाबंद और थाना प्रभारी देवभोग को लिखित पत्र सौंपा है ।
दोनों क्षेत्र से बाहर के लोग है,आए दिन किसानों को प्रताड़ित करने और ठगी करने में जुटे हुए हैं।अध्यक्ष ने कलेक्टर से सवाल करते हुए पूछा कि निलंबन अधिकारी किस अधिकार से अब भी दो ब्लॉक के हाउसिंग बोर्ड के आवास में अपना डेरा जमाया हुआ है। पीड़ित किसानों द्वारा तुलसीदास के करतूतों दर्जनों अपील किया गया है उस पर कार्यवाही कब करेंगे।बड़े अफसरों का प्रश्रय था इसलिए एसडीएम अश्लील आयोजन निर्भीक होकर कराया और खुद मौजूद रह कर पैसा लुटाता रहा।
अध्य्क्ष ने एसडीएम तुलसीदास के कार्यकाल में देवभोग और मैनपुर में किए गए राजस्व मामले की फैसले।रेड क्रॉस सुसाइटी के नाम पर देवभोग में रहते हुई अवैध उगाही की जांच कर तुलसीदास को बर्खास्त करने की मांग की गई है। थाना प्रभारी फैजुल हुदा शाह ने कहा कि शिकायत पत्र मिली है।संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।डिजिटल कंटेंट की जांच की जाएगी।अपराध होना पाया जाता है तो उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
