Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने तीन पुलिया निर्माण के लिए भूमिपूजन किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद।‌‌ मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुडगेलटप्पा में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने आज गुरूवार को तीन पुलिया निर्माण का विधिवत पुजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत बुडगेलटप्पा के सरपंच मिथुला नेताम, उपसरपंच भोजमन मांझी, जनपद सदस्य बेदमती कपील, सचिव संतोष गुप्ता व बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम बुडगेलटप्पा पुलिया निर्माण कार्य कि भूमिपूजन करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर का सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए राशि की कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जहां भी जो भी मांग आ रही है, उन मांगो को पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले पांच वर्षो में छत्तीसगढ में भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसान, मजदूर, छात्र, युवा सभी वर्गो के विकास के लिए जो कार्य किया है। वह एक मिशाल है। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है। उन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर मिल रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रोजगार सहायक पदुलोचन नागेश, किशोर मांझी, अष्टम मांझी, गुंजूराम नेताम, कुमोराम ध्रुव, सोनधर यादव,करूणा बाई, मालती ध्रुव, थानसिंह, बेनुराम, चितरूराम, पवित्रो, देवीराम, श्रीराम, मोतीराम, मयाराम, जलोराम, बलिराम, हिरौंदी, मिथुला यादव, श्याम सुन्दर, उजल, शहदराम सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।