Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत मैनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजली खलखो ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत मैनपुर क्षेत्र के अमृत सरोवर देहारगुड़ा, जाडापदर, बोईरगाँव, पथर्री, अमाड़, कुचेंगा, गुरुजीभाठा अ, चिखली, मुचबहाल में शासन के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधि के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस मौक़े पर अमृत सरोवर स्थल में वृक्षारोपण, दीवाल लेखन के साथ साथ साफ़ सफ़ाई तथा जल संरक्षण और पर्यावरण के महत्व को बताते हुए जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया गया।

सभी ग्राम पंचायतों में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहाँ पर्यावरण दिवस के सफल आयोजन के लिए जनपद स्तर पर नोडल और सहायक नोडल बनाकर ड्यूटी लगाया गया था जिससे सफलता पूर्वक सभी जगह कार्यक्रम संपन्न हो पाया।इस कार्यक्रम मे पंचायत प्रतिनिधि,आम नागरिक और स्व सहायता समूह के महिलायें एवं ग्रामीण जन शामिल हुए।

जनपद पंचायत मैनपुर परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री अंजलि खलको ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे लोगो को जागरूक किया इस दौरान प्रमुख रूप से एडिसनल सीईओ डी.एस.नागवंशी, दिनेश सांडिल्य, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंँवर, आजीविका मिशन बिहान के समन्वयक हेमंत तिर्की, तोमेश्वर साहू, बोध पटेल,चन्दरु नेताम, पतिराम साहू,दीपक ध्रुव, पूरन साहू, गजेंद्र सिन्हा, चंद्रहास मरकाम सहित जनपद पंचायत मैनपुर के कर्मचारी उपस्थित थे।