Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नूरमती मांझी एवं उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत ने साहू समाज भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • झरिया साहू समाज द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया

गरियाबंद -गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल कांदाडोंगर एवं काण्डेकेला में आज रविवार को झरिया साहू समाज भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी एवं जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत और वरिष्ठ समाज प्रमुखों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर किया गया।

झरिया साहू समाज द्वारा जनपद अध्यक्ष श्रीमति नूरमती मांझी एवं उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत तथा अतिथियों का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमती भुमिलता यादव, टीकम सिंह मांझी सरपंच गोढीयारी, पुजारी मुकेश दीवान, नंदों सिंह पुजारी ,गोकुल झाखर ,तिरेश प्रधान अमृत लाल पटेल ,लखन यादव, श्रवण सतपथी ,पंकज मांझी, झरिया साहू समाज के अध्यक्ष कीर्तन राम साहू , कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति देवशरण राम साहू ,संपादक टेकराम साहू, लम्बोदर साहू ,निलाधर साहू भूतेश्वर साहू ,मकरध्वज साहू ,कुंजबिहारी साहू, जयराम साहू, प्रदीप कुमार साहू, रोशन साहू, प्रफूल्ल साहू, भुवेंन्द साहू, बंशीलाल साहू ,मुकेश साहू, बिहारी साहू, पुरन सिंह साहू, चुल्लू राम, रामानंद साहू, घनश्याम साहू,खिलावन साहू,नरेश साहू एवं बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।