जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नूरमती मांझी ने शासकीय राशन दुकान का फीता काटकर किया शुभारंभ
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अब आदिवासी ग्रामीणों को राशन के लिए 06-07 किलोमीटर दुर नहीं जाना पड़ेगा, गांव में मिलेगा राशन
गरियाबंद। आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम कालीमाटी में लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा शासकीय राशन दुकान खोले जाने की मांग किया जा रहा था ग्रामीणों की मांग आज पुरा होने पर ग्रामीणों में भारी खुशी देखने को मिली। जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी ने आज सोमवार को कालीमाटी में शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का पुजा अर्चना और फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपुत, सरपंच श्रीमती मिथुला नेताम, उपसरपंच भजन मांझी, सचिव संतोष गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। जनपद अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी ने कहा कि ग्राम कालीमाटी के ग्रामीणों को अब 06 से 07 किलोमीटर दुर राशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार गांव गरीब किसान मजूदर और आदिवासियों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। भाजपा सरकार के द्वारा आज इस गांव में शासकीय राशन दुकान खोला गया है जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। श्रीमती नुरमती मांझी ने आगे कहा कि महिला सशिक्तकरण के दिशा में भाजपा सरकार द्वारा जो योजनाए संचालित किया जा रहा है। वह अपने आप में एक मिशाल है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम के पुजारी अष्टम मांझी, पूर्व सरपंच संतोष मांझी, भाजपा नेत्री पवित्रो सोरी, गुंजूराम, कोमु ध्रुव, सोनाधर यादव, करूणा मांझी, मालती ध्रुव, चितरू ध्रुव, अमर नेताम, प्रदीप पटेल, जय मां सरस्वती स्वः सहायता समूह के अध्यक्ष मीना पटेल, नारायणी पटेल, राजमणी बाई, बिलास, खिसो बाई, सावित्री बाई, फुड इस्पेक्टर आरती यादव, निधी साहू, पदुलोचन, गौतम, सागर, किशोर मांझी एंव बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।