जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल ने नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग मार्ग के किनारे पटरियों की मरम्मत करने किया मांग
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया बारिश के दिनों में लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही
गरियाबंद । रायपुर से देवभोग ओड़िशा को जोड़ने वाले प्रमुख सड़क नेशनल हाईवे 130 सी में झरियाबाहरा बाहरा से लेकर मदांगमुड़ा तक सिंगल सड़क होने के साथ साथ बारिश के इन दिनों में सड़क किनारे दोनों तरफ पटरियों से मिट्टी और मुरम बह जाने से कई जगह तीन से चार फिट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जहां वाहन को सइड देने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सड़क में आए दिनों जाम लग रही है। साथ ही सड़क से वाहन उतारते ही गड्ढे में चले जाने से वाहन पलट रही है और राहगिर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वाहन चालक बेहद परेशान हो गए हैं।
इस समस्या को लेकर गरियाबंद जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर भगवान सिंह उईके एवं नेशनल हाईवे के अफसरों को ज्ञापन सौंपकर सड़क किनारे पटरियों की मरम्मत करने की मांग किया है। साथ ही देवभोग ओड़िसा सीमा तक नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य में जो डिवाईडर टीन पट्टी की लगाई गई है।
वह सुरक्षा के दृष्टी से ठीक नहीं है। श्रीमती सिंघल ने कहा टीन पट्टी के डिवाइडर धारदार होने के कारण कई हादसे हो चुके है टीन पट्टी की जगहा सिमेंट के डिवाइडर लगाने की मांग किया है। श्रीमती सिंघल ने कहा यदि 15 दिनों के भीतर सड़क किनारे मरम्मत कार्य नेशनल हाईवे द्वारा नहीं किया जायेगा तो मजबूरन हम क्षेत्रवासियों के द्वारा श्रमदान कर मरम्मत कार्य करेंगे।
