जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल ने कालेज में प्राचार्य की नियुक्ति और भवन निर्माण की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को मांगपत्र सौंपा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल ने आज राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार के खेलकूद युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा को मांगपत्र सौंपकर शासकीय महाविद्यालय देवभोग में भवन निर्माण के साथ ही प्राचार्य नियुक्त करने की मांग किया जिस पर मंत्री ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नेहा सिंघल ने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को मांगपत्र सौंपकर देवभोग शासकीय श्यामशंकर मिश्रा महाविद्यालय में प्राचार्य नियुक्त करने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि देवभोग विकासखण्ड में एकमात्र शासकीय काॅलेज है जिसमें लगभग 800 छात्र छात्राएं अध्यनरत है।
बहुत से विषयों के व्याख्याता के साथ -साथ प्राचार्य भी नही है गोहरापदर महाविद्यालय के प्राचार्य को ही देवभोग महाविद्यालय के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जिसके कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही महाविद्यालय में कमरों की कमी के चलते छात्र छात्राओ को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। यहां अतिरिक्त कमरा कक्ष का तत्काल निर्माण किया जाये साथ ही बाउंड्रीवाल आहता निर्माण की मांग किया है। उन्होंने बताया आहता निर्माण नहीं होने के कारण हमेशा असमाजिक तत्व व मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है।
