3 दिनों से खाना पानी छोड़ भूख हड़ताल में बैठे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम की तबियत बिगड़ी, कलेक्टर के आश्वासन के बाद रात 8 बजे एसडीएम ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम मूलभूत समस्याओं को लेकर भुख हड़ताल का समर्थन करने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर एसडीएम कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 130 सी किनारे मैनपुर क्षेत्र के मूलभुत समस्याएं पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा, अस्पतालत, सिंचाईं जैसे समस्याओं के समाधान को लेकर पिछले तीन दिनों से बगैर कुछ खाना पानी के भुख हड़ताल में बैठे जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय नेताम की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसे प्रशासन ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और जांच करने पर संजय नेताम का बीपी शुगर बेहद कम हो गया है । साथ ही बेहद कमजोरी के कारण उन्हें डॉक्टरों ने आज सुबह ही भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील किया था बावजूद इसके भीषण गर्मी में भुख हड़ताल कर रहे संजय नेताम। तीसरे दिन आज शुक्रवार को सुबह से धरना प्रदर्शन स्थल पर जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के साथ अपना भुख हड़ताल जारी रखा है ।

भुख हड़ताल के समर्थन में आज शुक्रवार को राजापड़ाव गौरगांव उदंती अभ्यारण एवं अमलीपदर क्षेत्र सहित गरियाबंद जिले के विभिन्न ग्रामो से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण देर रात तक पहुंचते रहे हैं। धरना प्रदर्शन भुख हड़ताल स्थल पर भरी भीड़ लगी हुई है और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी किया जा रहा है। पुलिस के जवान एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात किया गया है। मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. जोगी ने बताया भुख हड़ताल में बैठे जिला पंचायत संजय नेताम का बी पी शुगर कम हो गई है। कमजोरी आ गई है उन्हे भुख हड़ताल समाप्त करने का निवेदन किया गया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
- कई मांगों के तत्काल समाधान के आश्वासन के बाद एसडीएम ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई
मैनपुर क्षेत्र के 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से बगैर खाना पानी के भूख हड़ताल कर रहे। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम की पाल-पाल की जानकारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा था और तो और भूख हड़ताल स्थल पर पुलिस के बल और डॉक्टरों की टीम तैनात किया गया था। आज शुक्रवार को गरियाबंद कलेक्टर द्वारा कई समस्याओं के तत्काल समाधान करने के आश्वासन के साथ ही प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करवाने के आश्वासन के बाद देर शाम रात 8:30 बजे के आसपास मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे ने जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम को अपने हाथों से जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई। इस दौरान उपस्थित भीड़ में संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम को फूल माला से स्वागत किया और कहा आप लोग क्षेत्र के समस्याओं के लिए पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे निश्चित रूप से इसका लाभ आने वाले समय में इस क्षेत्र में देखने को मिलेगा। ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम क्षेत्र के प्रमुख मांग सिंचाई सुविधा, गांव में बिजली लगाने, सड़क, स्वास्थ्य, डॉक्टर, पेयजल, षिक्षक, स्कूल, पुल पुलिया की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे थे।
- आंदोलन समाप्त के बाद कहा
जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि गरियाबंद कलेक्टर के द्वारा कई समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। अस्पताल में डॉक्टर की व्यवस्था राजापड़ाव गौरगाव क्षेत्र में आने-जाने के लिए अभी बारिश में अस्थाई रपटा एवं अधूरे स्कूल भवनों को जून माह में ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद यहां आंदोलन को समाप्त नहीं किया गया है बल्कि स्थगित किया जाता है।
- मैनपुर एसडीएम ने बताया
मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे ने बताया पिछले तीन दिनों से जिला पंचायत सदस्य भूख हड़ताल कर रहे थे।
कई बार उन्हें मनाने की कोशिश भी किया गया लेकिन उन्होंने अपना भूख हड़ताल जारी रखा आज शुक्रवार रात को उनके जो भी मांग था जिसमें जिसे तत्काल पूरा किया जा सकता था उसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। मैनपुर अस्पताल में तीन डॉक्टरों का रेगुलर व्यवस्था किया गया है साथ ही पुल पुलिया सड़क बिजली कार्य जो टेंडर प्रक्रिया में है उसे टेंडर के बाद जल्द पूरा किया जाएगा। बारिश से पहले क्षेत्र के अधूरे स्कूलों भवनों का निर्माण कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है नहीं तो ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से समय लेकर मुलाकात कराई जाएगी ये आश्वासन के बाद जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम ने अपना भूख हड़ताल समाप्त कर दिए हैं।
