Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम भूख हड़ताल पर बैठे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्थानीय अफसरो ने भूख हड़ताल समाप्त करने कई बार किया निवेदन लेकिन नेता जी नहीं हुए टस के मस, कहा – जब तक समस्या का समाधान नहीं तब तक भूख हड़ताल जारी
  • डॉक्टरों की टीम भूख हड़ताल में बैठे जनप्रतिनिधियों का कर रहे स्वास्थ्य परीक्षण

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया बुनियादी सुविधाओ की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलनरत है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिस पर जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य संजय नेताम तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम पिछले दिनों राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रिय समस्याओं के समाधान को लेकर 04 जून से मैनपुर नगर में भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी थी । अब तक मांग पूरा नही होने पर आज बुधवार को सुबह पूजा अर्चना कर एसडीएम कार्यालय नेशनल हाईवे के बगल मे पंडाल लगाकर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम ने भूख हड़ताल प्रारंभ किया। इस दौरान भूख हड़ताल की जानकारी लगते ही एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे एवं एसडीओपी पुलिस विकास पाटले ने भूख हड़ताल स्थल पहुचकर समस्याओं का समाधान करने की आश्वासन के साथ ही भूख हड़ताल समाप्त करने की बात कही लेकिन भूख हड़ताल कर रहे जिला पंचायत सदस्यों नेे कहा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जायेगा। तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा देर शाम समाचार लिखे जाने तक भूख हड़ताल जारी है और अफसरो द्वारा उन्हे समझाने की कोशिश किया जा रहा है।

  • आजादी के 77 वर्षो बाद अमीर धरती के उपर निवास करने वाले लोग बिजली की रौशनी के लिए तरस रहे – श्रीमाती लोकेश्वरी नेताम

भूख हड़ताल में बैठे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा हमारे इस क्षेत्र की धरती के नीचे अपार खनीज सम्पदा हीरा अलेक्जेंडर दबा हुआ है। बावजूद इसके उपर निवास करने वाले लोग मूलभूत समस्याओं को जुझ रहे है आज तक आजादी के 77 वर्षो पश्चात गांवों में बिजली की रौशनी नही पहुंची है। कई गांव के उपर से बिजली की तार गया है लेकिन नीचे निवास करने वाले लोग अंधेरे में जीवन यापन करने मजबूर हो रहे है।

  • नदी में पुल-पुलिया नहीं होने से जान जोखिम में डाल कर आना जाना करते ग्रामीण – संजय नेताम

भूख हड़ताल में बैठे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा हमारे क्षेत्र के नदी नालो में पुल-पुलिया निर्माण नही होने के कारण बारिश के दिनो में ग्रामीण व छात्र जान जोखिम में डालकर आना-जाना करने मजबूर होते है अस्पतालो में डॉक्टर नही है स्कूलो में शिक्षक नही है कई झोपड़ियों में स्कूल का संचालन किया जा रहा है इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरकाम, सरपंच गज्जू नेग, लोकेश साण्डे, लोकेश्वरी साण्डे, आहमद बैक हरिश्वर पटेल, गुजेश कपिल, रूखन लाल नागेश मोतीराम सोरी, सुघंद राम, बनंसी लाल, पारेश्वर नेताम,गगन नेगी, सोपसिंह, पीलाराम, बालचंद, विशेषर नागेश, लिकेश नागे परसुराम ओटी, माधुरी, बुधियाबाई नेताम, सुकबती नेताम, धनबती सोरी, राजकुमारी, असगर खान, दुलेंद्र नेगी ,विष्णु निषाद, भुनेश्वर नागेश, गुमान सिंह कपिल, सियाराम ठाकुर, रामभरोसा, पवन जगत, विरेन्द्र राजपूत, खेलन दिवान, टीकम मरकाम, विजय मरकाम, दिनेश नेताम, रामदेव नेताम, अमरूराम नेताम, गौतम मंडावी, पतंग मंडावी, गुलशन मरकाम, पुरन मेश्राम, जैतराम मरकाम, तनवीर राजपूत, दुष्यनत नागेश जानकी जगत, रेवती यादव, रोहन मरकाम, लालसिंह ध्रुव एंव बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।