जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया आयुष्मान कार्ड का वितरण
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – गरियाबंद जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनातंर्गत 15 से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाले ‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘ का प्रारंभ हो चुका है। जिसमें जिला चिकित्सालय गरियाबंद में भर्ती होने वाले एव ओपीडी में आने वाले समस्त मरीजो को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में 15 सितम्बर 2021 को पखवाड़े के पहले दिन जिला चिकित्सालय गरियाबंद में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने निमोनिया के उपचार हेतु भर्ती मरीज सविता बाई को आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर मरीज के उपचार स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आमजनो को आयुष्मान भारत पखवाड़ा में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जी एल टंडन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रीना लक्ष्मी एवं जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत श्री देवेश मिश्रा, विकासखंड प्रबंधक श्री शेखर धुर्वे, अस्पताल सलाहकार श्री योगेन्द्र सिन्हा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।