Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की लाभ लेने का किया अपील

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल ग्राम झाखरपारा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर इस शिविर में पहुंचकर ज़हां विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का जायजा लिया। वहीं दुरस्थ वनांचल से पहुंचे ग्रामीणों से अपील किया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है।

इस तरह के शिविर में पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जाये साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों से भी अपील किया कि ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाए और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।