Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकास खंड स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को देर शाम तक मैनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने किया पुरस्कार वितरण

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्रामीण पारंपारिक खेलो को पुनर्जीवित करने प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है पहल- ठाकुर

मैनपुर। मैनपुर से तीन कि.मी. दूर भाठीगढ़ स्थित मिनी स्टेडियम में पिछले दो दिनो से विकास खण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पूरे विकासखण्ड क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतो से बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुचे और बेहतर खेल का प्रदर्शन किए।

आज मंगलवार को शाम 6 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुचें कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि आदिवासी कांगे्रस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव,जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहीद मेमन,जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी,सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी,जनपद सदस्य भूमिलता जगत,कांग्रेस महामंत्री नजीब बेग एवं जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशिष अनुपंम टोप्पो विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एवं अन्य अतिथियों ने ब्लाक स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा ग्रामीण पारंपारिक खेलो को पुनर्जीवित करने छत्तीसढ़ प्रदेश के भुपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान देने की मुहिम छेड़ी आज इसी कड़ी में मैनपुर सहित पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकुद का आयेाजन किया जा रहा है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार द्वारा किसानो एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। संस्कृति के क्षेत्र. में तीजा पर्व,पोला पर्व,बासी खाने का दिवस का आयोजन किया गया साथ ही अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा,रस्सी खिंच,भौरा,बाटी जैसे विलुप्त होती खेलो को एक नया मंच प्रदान किया जा रहा है।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव एवं जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा आज इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से जहां गांव में त्यौहार जैसे माहौल देखने को मिल रहा है वहीं हम सब को बचपन के दिन याद आ गये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक यशवंत बघेल ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकम पटेल,संतोष ध्रुव,अजय सेन,लोकेश्वर कांशी ,हेमलाल विश्वकर्मा,गजानंद बरीहा,दीलीप साहू,चन्द्र किशोर बघेल,दुर्गा यादव,शेख इमामुद्दिन,सरोज सेन, सीमा ठाकुर,सीमा दास,शालुरानी ठाकुर, प्रदीप सिन्हा,पवन ठाकुर,दामोदर नेगी,उपेन्द्र नागेश,विपीन बिहारी वेद,टीकम कपिल,हेमलता साहू,रेणुका ठाकुर,पदमनी साडिल्य ,बिन्दु ध्रुव चमेली तिरधारी,तिजवाना बानो,द्रोण कुमार साहू,सुन्दर कश्यप,दुर्गाचरण कोमर्रा,हिरामन साहू,साजिद बेग,कमल यादव भरत यादव,चन्द्र किशोर बघेल,भरत सिन्हा,चिराग ठाकुर, तुलसी नागेश, संतोष गुप्ता,त्रिवेण नागेश,थानसिंह नागेश एवं बड़ी संख्या में स्थानीय अधिकारी,कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।