जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर मैनपुर व अमलीपदर के लिए एम्बुलेंस वाहन को किया रवाना
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
जिला पजिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर मैनपुर व अमलीपदर के लिए एम्बुलेंस वाहन को किया रवानांचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर आज सोमवार को मैनपुर और अमलीपदर स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 02 शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गरियाबंद के सीएमएचओ डाॅ नेतराम नवरत्न मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, डाॅ जोगी, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन, व स्थानीय कांग्रेस जन बडी संख्या में उपस्थित थे, पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने मैनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया, और अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लिया।
वही दुसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने चर्चा मेें कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए पुरे क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है और शासन प्रशासन लगातार गांव गांव पहुंचकर कोरोना सैम्पलिंग ले रही है, साथ में दवा वितरण किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीकाकरण के लिए शासन के पुरा अमला जनप्रतिनिधि क्षेत्र के जागरूक जनता लगातार गांव गांव लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं। और लेागो को टीकाकरण करवाने के लिए अपील कर रहे हैं। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि घर पर ही रहकर कोरोना के जंग को जीता जा सकता है।
शासन द्वारा जो लाॅकडाउन घोषित किया गया है, शासन के गाईड लाईन का पालन कर बेवजह घर से न निकले यदि कोई आवश्यक कार्य पडे़ तो पुरी सुरक्षा के साथ मास्क लगाकर ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन से बार बार धोते रहे आंख व नांक को छुने से बचे सामान्य सर्दी खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले खांसते, छिंकते समय रूमाल का उपयेाग किया जाए। हाथ मिलाने से बचे और सोशल डिस्टेसिंग का पुरी तरह पालन किया जाए।