होली पर्व की जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने दिया गरियाबंद जिलेवासियों को बधाई
- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने शासन के निर्देशों का पालन करने की किया अपील
मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने समस्त गरियाबंद वासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व प्रमुख पर्व है। होली रंगों तथा हंसी, खुशी का त्यौहार है सदभावना प्रेम के रंगो से सजा यह पर्व हर धर्म सम्प्रदाय जाति के बंधन खोलकर भाईचारा का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले सिकवे भुलकर एक दुसरे को बधाई देते है। अबीर गुलाल लगाकर बंधाई देने का पर्व है यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिध्द त्यौहार है जो आज विश्व भर में मनाये जाने लगा है।
श्रीमती ठाकुर ने सभी जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि होली पर्व पर इस बात का विशेष ध्यान रखे कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचाव के हर सावधानियों का ध्यान रखना प्रत्येक नागरिकों की जिम्मेदारी है।
अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाये, श्रीमती ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी लेागो से अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने परिवार के साथ होली का त्यौहार मनाया जाए ।