Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना की

  • राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने उमड़े श्रद्धालु
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – मैनपुर तहसील मुख्यालय सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है मैनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर पैरी उद्गम भाठीगढ़ में पूजा अर्चना करने सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भारी भीड़ मंदिर तक श्रद्धालुओं की देखी जा रही है। झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।

भाठीगढ़ राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी कंवलदास वैष्णव ने बताया यहां 24 घंटे तक अखंड राम नाम कृष्ण नाम जप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है रात में विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा। वही मैनपुर विकासखण्ड के गुढ़ियारी कांदोडोंगर राधाकृष्ण मंदिर में भी आज कृष्ण जन्मोत्सव पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे इस दौरान हांडी फोड़, दही लूट, मटका फोड़ व अनेक कार्यक्रमो का आयोजन जारी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना

गुढ़ियारी कांदाडोंगर राधाकृष्ण मंदिर में आज कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना किये और पूरे गरियाबंद जिले में सुख शांति समृद्धि खुशहाली के लिए प्रार्थना किये।