ग्राम पंचायत जिडार में सी.सी रोड का भूमिपूजन किया जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत जिडार में ग्रामीणों के काफी पुरानी मांग सी.सी.रोड निर्माण का जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पुजा अर्चना कर भूमिपुजन किया। इस दौरान जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, सरपंच जिडार दुलेश्वरी नागेश, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन व वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
इस दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत जिडार के ग्रामीणों की मांग पर आज सी.सी.रोड सडक का भूमिपुजन किया गया है, इस सडके के निर्माण हो जाने से कीचड गंदगी, और दलदल से लोगो को राहत मिलेगी। वही ग्रामीण को आने जाने में सुविधा होगी। श्रीमती ठाकुर ने ग्रामीणांे से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से बचने टीका लगवाये, कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है।
कोरोना संकट काल में सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए कोरोना से लडाई लड़ना है। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ने हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत जिडार के सचिव योगेन्द्र यादव, उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा, सामंत शर्मा व ग्राम के वरिष्ठजन बडी संख्या में उपस्थित थे ।