Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में ग्राम झिरीपानी पहुंचीं, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रामीण व प्राचीन खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लब झाखरपारा द्वारा ग्राम झिरीपानी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण करने गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जोरदार फूल माला के साथ उनका स्वागत किया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के महामंत्री अरुण मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सानंदो ध्रुव रमेश अवस्थी सूरज शर्मा अनीता ध्रुवा विशेष रूप से उपस्थित थे ,कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया इस दौरान ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खासकर ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सभी ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक प्राचीन खेल खो खो कबड्डी ,फुगड़ी ,पिट्टूल, भंवरा गिल्ली डंडा ,लंबीकूद , रस्सी कूद एवं अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक हिस्सा ले रहे हैं इन दिनों गांव में खेलकूद प्रतियोगिता के चलते काफी उत्साह देखने को मिल रहा है गांव के बच्चे युवा और खासकर महिलाएं भी अपना कीमती समय निकालकर इन खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा इस तरह के खेल आयोजन से गांव में त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है,

इस मौके पर प्रमुख रूप से चितरंजन मांझी,जुगराम नागेश, कुंडलराम हरपाल ,मनमोहन मरकाम ,भुवन निधि श्रीमती भागवती ध्रुव, डोमन सिंह नेताम ,खगनेश्वर मांझी, जगतराम बीसी ,जगमोहन बीसी ,श्रीमती कविता नायक ,श्रीमती डालीमो नायक, भरतो हरपाल ,लाचोराम यादव, शेखर यादव मानसिंह ,चेतन यादव ,नंदनी यादव ,सविता बेहरा ,चंचला मरकाम ,पुष्पा मरकाम ,कमला यादव बिलासों मांझी ,तुलेश्वर ,देवराज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम झिरीपानी झाकरपारा ,पूरनापानी, करचिया के सैकड़ों ग्रामीण, युवा, छात्र छात्राए उपस्थित थे ,पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने लाटापारा देवभोग देव दशहरा में शामिल होकर होकर पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना किया है