Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धवलपुर में भागवत महापुराण में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली कि की कामना

  • भागवत महापुराण के आज अंतिम दिन गीतापाठ महाप्रसादी भंडारा में पहुंचे क्षेत्रभर के सैकड़ों श्रध्दालुगण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 11 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में समस्त ग्रामवासियों द्वारा 01 फरवरी से 09 फरवरी तक श्रीमदभागवत महापुराण का परायण व प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य पंडित विरेन्द्र जी महाराज द्वारा कथावाचन किया गया, पुरे नौ दिनाें तक ग्राम धवलपुर में धार्मिक कार्यक्रम के चलते गांव का माहौल धार्मिकमय रहा और क्षेत्रभर के लोग बड़ी संख्या में भागवत महापुराण में शामिल हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर भी पहुंचकर आर्शीवाद लिया

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर एंव जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम आज मंगलवार को धवलपुर में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण में पहुचकर पुजा अर्चना किया। आर्शीवाद लिया साथ ही पुरे क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने इस धार्मिक आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों एंव क्षेत्रवासियों के प्रयास की सराहना किया साथ ही कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से गांव क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है और आपसी भाईचारा सदभावना देखने को मिलता है।

इस भागवत कार्यक्रम को सफल बनाने संरक्षक केदार सिंह दाउ , मनीराम यादव, कंदर्प प्रधान, सरपंच नारद ध्रुव, गणेशु निषाद, मिटठू महिलांग, अध्यक्ष लखन यादव, उपाध्यक्ष श्यामातक साहू, रामलाल निषाद, हेमलाल यादव, कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, किशोर यादव, सचिव कुलेश्वर सिन्हा, यशंवत यादव, गेंदलाल यादव, सह सचिव बृज चक्रधारी, संतोष कश्यप एवं सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *