Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर 31 दिसम्बर को देहारगुडा कार्यक्रम में होंगीं शामिल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 06 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत देहारगुडा के शासकीय प्राथमिक मिडिल स्कूल के संयुक्त तत्वधान में 31दिसम्बर दिन शनिवार को आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुंचेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे , विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य श्रीमती कैनीबाई ओंटी, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती कुंजोबाई नेताम कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी शाला प्रबंधन विकास समिति द्वारा देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 01 बजे से आयोजित किया गया है, और सभी लोगो को कार्यक्रम में आने की अपील की गई है।