जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति, समृद्धि – खुशहाली के लिए किया कामना
1 min read- इन दिनो गांव -गांव पहुंचकर श्रीमति ठाकुर धार्मिक कार्यक्रम मे हो रहे है शामिल और सांस्कृति कार्यक्रमो का भी कर रहे है शुभारंभ
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर एवं देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के गांव -गांव में अगहन महीने में महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते पूरे गांव व क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय नजर आ रहा है।
गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर मैनपुर एवं देवभोग विकासखण्ड के ग्राम माड़ागांव, कदलीमुड़ा, मुंगिया, धुंगियामुड़ा, सरगीगुड़ा, तेतलपारा, झरगांव मे महालक्ष्मी पूजा कार्यक्रम मे शामिल होकर विशेष पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना किये। इस दौरान गांव -गांव मे रात मे सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा अगहन महीने मे महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है जिससे घर परिवार गांव व क्षेत्र मे मातारानी की कृपा बनी रहती है और खुशहाली आती है। उन्होने कहा इस तरह के धार्मिक आयोजन से गांव मे भाईचारा और आपसी एकता सद्भावना बना रहता है। उन्होने कई ग्रामो मे सांस्कृति कार्यक्रम का भी विधिवत दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे क्षेत्र के लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस मौके पर प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस के प्रदेश सह-सचिव उमेश डोंगरे,चिराग ठाकुर,पंकज बीसी,नीलाम्बर प्रधान,निशु बघेल,प्रभुलाल नागेश,पुनीत नेताम एवं ग्राम कदलीमुड़ा मे सरपंच बेलमती पोर्टी, उपसरपंच किशोर बीसी, परमेश्वर, युवा मंच अध्यक्ष निरंजन पवार, मनमोहन नेताम, मुरलीधर नेताम, गणेश नागेश, किर्तन नागवंशी, सुबन पुजारा, दुलेश नेताम, मिश्रीलाल नागेश, नेपाल निधि, लक्ष्मीदेवी नेताम, पदमनी प्रधान, सुशिला नेताम व सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।