Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विलुप्त हो रहे देशी पारंपरिक बीजों को संरक्षित करने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में एक कार्यक्रम आयोजित कर विलुप्त हो रहे हमारे देशी पारंपरिक बीजों को संरक्षित करने एवं इनकी उपयोगिता बढ़ाने व आत्मनिर्भर स्वावलंबी खेती के लिए लोगों को जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर पहुंचे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम चंद्रशेखर साहू फिरतूराम कंवर ,जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में दुर्ग, रायपुर ,धमतरी ,बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद के बीच संरक्षक किसानों ने पारंपरिक देशी बीजों का स्टाल लगाया था।

उत्कृष्ट 30 महिला एवं पुरुष किसानों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया, इस दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक एस के भाई रोहिदास यादव, रामेश्वर कपिल, जागेश्वर मरकाम एवं विभिन्न स्व सहायता समूह के सदस्य धान्या जैविक उत्पादक किसान संघ महिला स्व सहायता समूह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।