Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायत सचिव संघ के हड़ताल के समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सवा महिने बीत जाने के बाद भी मांग पुरा नहीं होने पर क्रमिक भुख हड़ताल कर रहे हैं सचिव संघ

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सामने 16 मार्च से अपने एक सुत्रीय मांग को लेकर ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा लगातार हड़ताल काम बंद कलम बंद कर आंदोलन किया जा रहा है और लगभग सवा माह बाद भी शासकीयकरण की मांग पुरा नहीं होने पर अब सचिव संघ द्वारा क्रमिक भुख हड़ताल किया जा रहा है। आज हड़ताल के 42 वां दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत गरियांबद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ग्राम पंचायत सचिव के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर उनके मांगों का समर्थन किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सचिव संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। निश्चित रूप से आप लोगों की जायज़ मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर पुरा कराने की कोशिश करेंगे।

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने हड़ताल का समर्थन करते हुये कहा कि सचिव संघ द्वारा अपनी एक सुत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले सवा महिने से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन अब तक प्रदेश सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाना समझ से परे हैं। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव के बिना ग्राम के विकास की कल्पना नहीं किया जा सकता। सरकार और शासन प्रशासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा किया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि सचिवों की मांग को गंभीरता से लेते हुये पुरा किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष पुस्तम नागेश, श्रीमति अनिल नेताम, सचिव भूवेन्द्र यदु, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, कैलाश ठाकुर, निलाम्बर यादव, बसंत सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, जामधर साहू, बिरेन्द्र ठाकुर, त्रिवेण नागेश सालिक राम पटेल, जलंधर राजपूत, छबिलाल कंवर, डोमेश्वरी महिलांगे, भोलाराम चक्रधारी, संजय नंदाल, दसरू जगत, योगेन्द्र यादव, निर्मल देशमुख, छबिलाल कंवर, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पालिसराम नेताम, नरियाराम दंता, मनोज साहू, जामधर साहू, जयसिंह ध्रुव, थानसिंह नायक, उपेन्द्र नेताम, सत्यरंजन हंसराज, विनोद बिहारी, शिवकुमार भाटी, कैलाश ठाकुर, खामसिंह, अशोक महंती, बसंत सिन्हा, अब्दुल सलाम खान, प्रेमसिंह मांझी, देवीसिंह मांझी, घनश्याम नागेश, भुनेश्वर वर्मा , विनीत बाघमार सहित बड़ी संख्या में सचिव संघ के सदस्य उपस्थित है।