Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मनरेगा कर्मचारी संघ के हड़ताल के समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व कांग्रेस के स्थानीय नेता

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • भूपेश बघेल है तो सब संभव है जल्द आप लोगो की मांग भी पूरी होगी – संजय नेताम

मैनपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी संवेदनशील मुख्यमंत्री है और जो भी वायदा उन्होने जनता से किया सभी वायदो को पूरा किया है। मनरेगा कर्मचारी संघ के भी मांगो को पूरा किया जायेगा भूपेश बघेल है तो सब संभव है उक्त बातें कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कही है।
तहसील मुख्यालय मैनपुर में पिछले चार दिनो से छत्तीसगढ़ मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा अपने दो सुत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है जिसके चलते खासकर इस वनांचल आदिवासी क्षेत्रो में ग्राम पंचायतों के कार्य के साथ गांव मे चल रहे रोजगार गारंटी योजना के कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है।‌‌ लगभग 15 से 20 हजार मजदूरो को प्रतिदिन मिल रहा था लेकिन मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल मे चले जाने से गांवों में अब मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रही है।

आज गुरूवार को चौथे दिन मनरेगा कर्मचारी संघ के धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहीद मेमन, कांग्रेस के जिला महामंत्री नजीब बेग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सामंत शर्मा, तनवीर राजपूत पहुंचे।

धरना प्रदर्शन को आगे संबोधित करते हुए जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा आप लोगो की मांगो को वे स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचायेंगे और मांगो को पूरा करने की मांग करेंगें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने मनरेगा कर्मचारी संघ के मांगो का समर्थन करते हुए कहा आप लोगो की जायज मांगो को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जरूर पूरा करेंगेे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तोमेश्वर साहू, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हीना नेताम, कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन देवांगन, संरक्षक रमेश कंवर, धनेश्वरी साहू, ऐशकुमारी पटेल, सोमारू राम, जयलल सोनी, दिपक ध्रुव, टंकधर वैष्णव, अजीत ध्रुव, शशि नागरची, चन्द्रहास मरकाम, शिवबसंत राठौर, गौतम दिवान, नकूल मरकाम, पूरन साहू, गजेन्द्र सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में मनरेगा अधिकारी कर्मचवारी उपस्थित है।

  • हाथों में तखतींया लेकर जमकर कर रहे हैं नारेबाजी

मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल मे हाथों में तखतियां लेकर जमकर नारेबाजी किया जा रहा है और हर तरह से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश किया जा रहा है।

7 thoughts on “मनरेगा कर्मचारी संघ के हड़ताल के समर्थन में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व कांग्रेस के स्थानीय नेता

  1. Excellent goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just extremely great. I actually like what you’ve acquired here, really like what you are stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still care for to keep it wise. I cant wait to read much more from you. This is actually a tremendous site.

  2. It¦s actually a great and helpful piece of info. I am satisfied that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *