Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम ने मैनपुर बैठक में जताईं सहमति 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  •  एसटी/एससी संयुक्त मोर्चा की बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हुए क्षेत्र के लोग

गरियाबंद । 21 अगस्त 2024 को भारत बंद का पूर्ण समर्थन करने तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आज शनिवार को एसटी/एससी संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित किया गया बैठक में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम एंव आदिवासी महिला प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि लगातार एसटी/एससी के आरक्षण में कटौती किया जा रहा है और हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है। 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में मैनपुर क्षेत्र के लोग भी सड़क में उतरेंगे जिसके लिए यह बैठक आयोजित किया गया है। श्री नेताम ने कहा कि गांव गांव जाकर इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक लिया जा रहा है और 20 अगस्त को मैनपुर में सभी व्यापारी बंधुओं से बंद को सफल बनाने समर्थन मांगेंगे क्योंकि इस दिन भारत बंद के साथ वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।

आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की बदौलत जो अधिकार आज एसटी/एएसी को मिला है इन अधिकारों को रौंदने का प्रयास किया जा रहा है। आज इस देश के मूल निवासी को परेशान किया जा रहा है, जिसके खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन गैर राजनीतिक आंदोलन है, जिसमें सभी लोग शामिल होंगे। श्री नेताम ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों एवं सभी व्यापारी भाई हमारे आंदोलन को सहयोग करेंगे इसके लिए हम घर घर जाकर अपील करेंगे यह लडाई हमारे हक और अधिकार की लडाई है हमारे आने वाले भविष्य की लड़ाई है।

आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, तुलसी नागेश, भोला जगत ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राए किसान मजदूर, आम जनता अधिकारी, कर्मचारी सभी समाज प्रमुख हमारे इस आरक्षण बचाओ आंदोलन में अपना सहयोग करेंगे, सभी से समर्थन मांग रहे है।

बैठक में प्रमुख रूप से आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, पूर्व सरपंच ईश्वर नागेश, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, भोला जगत, हेमंत कुमार नेताम, तुलसीराम नागेश, भानुप्रताप सिन्हा, गुंजेश कपील, पवन जगत, गजेन्द्र नेेगी, भजन सिंह, देवकी तिरधारी, देवेन्द्र पटेल, जितेन्द्र कश्यप, योगेश नेगी, देवकुमार, प्रदीप ध्रुव, बिससेर सिक्का, बालाराम टांडिया, दुलेन्द्र नेगी, पार्वती बघेल, अमित कुमार रामटेके, रामलाल, जुगनुराम सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।