Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने धवलपुर में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने किया घोषणा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किमी दूर ग्राम पंचायत धवलपुर में आज रविवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई और विशेष पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे श्री नेताम ने कहा शहीद वीर नारायण सिंह ने गरीब आम जनता की भलाई के लिए कार्य किया है और छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी है। आज यहा उपस्थित सभी लोग उनके शहादत दिवस मनाने एकत्र हुए है। श्री नेताम ने कहा आदिवासी समाज में हम सभी को मिल जुलकर और संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है। श्री नेताम ने ग्राम धवलपुर में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, कन्हैया ठाकुर, गुजरात कमलेश, सरपंच नारद ध्रुव, रामसिंह नेताम, जनपद सदस्य चंदा बारले, केदार दाऊ सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।