पेड़ के नीेचे जीवन यापन करने वाले कमार जनजाति परिवार का सुध लेने पहुंचें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम
1 min read- गरियाबंद जिला के सहायक आयुक्त एल.आर.कुर्रे भी कमार परिवार से मिलने दर्रीपारा पहुंचे
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 35 किलोमीटर दुर गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम दर्रीपारा पंचायत के अंतर्गत निवास करने वाले चैतराम कमार और उसके पत्नी समारी बाई और उनके दो वर्ष के बच्चे पिछले 15 दिनो से झमाझम बारिश आंधी तुफान और तेज गर्मी के बीच पेड के नीचे जीवन यापन करने मजबूर हो रहे हैं, जबकि यह विशेष पिछडी कमार जनजाति के लोग है।
इनके विकास और उत्थान के लिए राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण येाजना संचालित किया जा रहा है, लाखों कराडों रूप्ये खर्च किया जा रहा है, लेकिन इस विशेष पिछडी जनजाति कमार परिवार के घर में अचानक आग लग जाने से इस गरीब परिवार को पेेड़ के नीचे आश्रय लेना पडा और पिछले 15-20 दिनों से पेंड़ के नीचे ही आंधी तुफान और बारिश गर्मी के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
इस खबर को। 17 मई दिन सोमवार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था समाचार प्रकाशन के बाद आज 18 मई दिन मंगलवार को जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम तत्काल ग्राम दर्रीपारा पहुचें और पेड के नीचे जीवन यापन कर रहे। इस कमार जनजाति परिवार से मुलाकात किया। उन्हे पहले तत्काल राशन सामग्री के साथ आर्थिक मदद प्रदान किया और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के विशेष प्रयास से इस कमार जनजाति परिवार को तत्काल वन विभाग के पुराना गोदाम में वैक्लिपीक रूप से रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस मामले से गरियाबंद के एसडीएम को फोन लगाकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने चर्चा किया है।
एसडीएम ने पटवारी को भेज पंचनामा तैयार कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है वही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इस कमार परिवार को जल्द ही सरकार के सभी योजना आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र कमार, दर्रीपारा के सरपंच सुनिता बाई नेताम, शंकरलाल नेताम, कमलेश बघेल, युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल नेताम, युवा कांग्रेस के विधानसभा सचिव नोहर देवांगन, राजकुमार कमार व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
वही दुसरी खबर प्रकाशन के बाद गरियाबंद सहायक आयुक्त एल.आर.कुर्रे भी दर्रीपारा पहुचकर इस कमार परिवार से मुलाकात किया। और उन्हे यथा संभव शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही है, तो वही मकान में आगजनी के कारण गरियाबंद तहसीलदार द्वारा इस कमार परिवार चैतुराम पिता कांशीराम को आज 14 हजार 800 रूपये मुआजवा राशि प्रदान करने का आदेश जारी किया गया है।