Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विश्व आदिवासी दिवस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में विशाल बाईक रैली एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 38 किलोमीटर दुर ग्राम भुतबेडा स्कूल प्रांगण में आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज राजपडाव क्षेत्र द्वारा धुमधाम के साथ आदिवासी दिवस मनाई गई। अनेक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे बिरसामुंडा भगवान की पुजा अर्चना कर ध्वजारोहण के पश्चात कलशयात्रा और विशाल मोटर सायकल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जल जंगल जमीन के संरक्षण सदियों से सदैव आदिवासी समाज आगे रहा है। प्राकृतिक के सच्चे सेवक समस्त आदिवासी भाई बहनों को बधाई देते हुए श्री नेताम ने कहा कि आज हम सबको चिंतन करने का समय है कि हमारे समाज को विकास के दिशा पर ले जाने के लिए सब मिल जुलकर रणनीति तैयार करना होगा आदिवासी समाज की सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखते आ रहे हैं।

हमारी स्वर्णिम इतिहास की धरोहर का परचम थामे हुए राष्ट्र और समाज के उत्थान में सभी आदिवासी भाई बहनों की महती भूमिका है। इस दौरान कार्यक्रम को जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, थाना प्रभारी हिमांचल ध्रुव, आदिवासी नेताम दैनिक राम मंडावी, रूपसिंह मरकाम सहित समाज के वरिष्ठजनों ने संबोधित करते हुए आदिवासी समाज को संगठित और एकता के साथ रहने की अपील किया कार्यक्रम का संचालन हेमराज ध्रुव एवं रामेश्वर ध्रुव ने किया। इस दौरान आदिवासी समाज के युवक युवतियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी आदिवासी लोक गीत में थिरकते नजर आये कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पनकीन बाई, अजय नेताम, कृष्णा मरकाम, सखाराम, कला बाई नेताम, भानबाई नेताम, पुरन मेश्राम, सुनिल मरकाम, कृष्ण कुमार नेताम, रमुला बाई, प्रताप नेताम, पतिराम, दुर्जन मरकाम, दशरथ राम नेताम एवं 08 ग्राम पंचायत क्षेत्र से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए ।