जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम को छत्तीसगढ़ शासन से मिली बड़ी जिम्मेदारी
- संजय नेताम आदिवासी परियोजना गरियाबंद के अध्यक्ष बनाये गये
- कांग्रेस सरकार की योजनाआें को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पुरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा – संजय नेताम
- रामकृष्णध्रुव मैनपुर
मैनपुर – बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष को आज छत्तीसगढ शासन द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संजय गरियाबंद संजय नेताम को आदिवासी एकिकृत परियोजना का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जिस पर उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। वैसे संजय नेताम वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष है तथा काफी सकिय क्षेत्र के समस्याआें को लगातार दुर करने प्रयास रत रहते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाये थे बावजूद इसके संजय नेताम लगातार पुरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याआें को दुर करने क्षेत्र के समस्याआें के समाधान के लिए आवाज बुंलद कर रहे हैं उनकी सक्रियता के चलते राज्य शासन द्वारा गरियाबंद एकिकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष मनोनित किया है।
आज उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंह साहू, जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, सेवादल अमलीपदर के अध्यक्ष मेघनाथ बघेल, असंगिठत मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, निलधर साहू, विशेष रूप से उपस्थित थे। संजय नेताम को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरियाबंद आदिवासी एकिकृत परियोजना के अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस सरकार के येाजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक दिलाने प्रयास करूंगा – संजय नेताम
अपनी नियुक्ति पर छत्तीसगढ सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नव निुयक्त गरियाबंद आदिवासी एकिकृत परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाआें को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पुरी ईमानदारी के साथ पहुचाने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा वह पुरी ताकत से आदिवासियों के विकास के लिए इस परियोजना के माध्यम से शासन से अधिक से अधिक राशि लगाकर आदिवासी क्षेत्र के विकास की योजना तैयार कर उन्हे लाभविन्त करना उनका प्रमुख उददेश्य होगा जिससे क्षेत्र के सभी समस्याआें का निराकरण हो सके। श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार लगातार सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है। अनेक योजनाए राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिले क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।