Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी का जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया फीता काटकर शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग गरियाबंद द्वारा मैनपुर में स्टाल लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओं की दी जा रही है जानकारी, स्टाल में लगी भीड़

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर सप्ताहिक बाजार में आज सोमवार को जनसंपर्क विभाग गरियाबंद द्वारा राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाया गया है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विधिवत फीता काटकर किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ,सरपंच संघ गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोला जगत ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ,अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव ,जनपद सभापति सरस्वती नेताम ,राकेश सिन्हा ,राजकुमार कंवर,एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित है जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी स्टाल में शासन की योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।