जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया जर्जर स्कूल भवनों का निरीक्षण
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नया स्कूल भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर संजय नेताम ने जताई नाराज़गी
गरियाबंद। गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शुक्रवार एवं आज शनिवार दो दिन तक मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलो में बसे ग्रामों तक पहुंचकर जहां एक ओर स्कूल भवन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं नया स्कूल भवन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है। मैनपुर ब्लॉक के ग्राम सगडा पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत किया। इस दौरान श्री नेताम ने प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां स्कूल भवन एकदम जर्जर होने के कारण प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल का संचालन ग्राम पंचायत के दो छोटे-छोटे कमरे में किया जा रहा है जहां प्राथमिक शाला के 71 छात्र छात्राए पढ़ाई करना मजबूर हो रहे भवन के अभाव में बच्चों को बैठने के लिए परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व में जर्जर स्कूल के मरम्मत की मांग कई बार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक कर चूके है लेकिन अब तक बच्चों की बैठने के लिए स्थाई व्यवस्था नही किया गया है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत में स्कूल संचालित होने के कारण ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायत में बैठक ग्रामसभा का आयोजन और सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए दिक्कतें आ रही है जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया 35 साल पुराना जर्जर आंगनबाड़ी भवन में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल बच्चे बैठने मजबूर हो रहे है। बारिश में पूरा पानी कमरे के भीतर तालाब की तरह भर जाता है। कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना की अंदेशा बना हुआ है।
ग्रामीणों के साथ सरनाबहाल प्रथमिक शाला मिडिल स्कूल अतिरिक्त कमरा निर्माण के निरीक्षण में पहुंचे संजय नेताम को ग्रामीणों ने बताया संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य किए जा रहे हैं। कई बार शिकायत किया जा चूका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है। सरनाबहाल हाई स्कूल भवन निर्माण के बाद आज तक हेण्डओवर नही हुआ है ठेकेदार द्वारा कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्कूल,आंगनबाड़ी एवं स्कूल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर चर्चा में बताया कि ग्राम सगड़ा में ग्राम पंचायत भवन में स्कूल संचालित हो रहा है कई बार ग्रामीण शिकायत कर चूके है आंगनबाड़ी बेहद जर्जर हो गया है। सरनाबहल में भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। संबंधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्री नेताम ने बताया गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर समस्या समाधान करने की मांग करेगें एवं नया स्कूल भवन के गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत किया जायेगा।