Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वंनाचल क्षेत्रों का कर रहे हैं लगातार संघन दौरा

  • गांव गांव ग्रामीणों के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत और समस्याओं के समाधान के लिए जगह जगह लग रहा है आवेदनों की झडी
  • नेताम ने कहा प्रदेश में गांव गरीब किसानों की सरकार है भूपेश सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर


मैनपुर – जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय जनसंपर्क दौरे पर निकले है|आज मंगलवार को अपने जनसंपर्क के प्रथम दिवस उन्होंने मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर, बिरिघाट, दाबरीगुड़ा, खरीपथरा, कुहीमाल,मुड़गेलमाल,मुड़ागांव और कोदोभाठा पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों के समस्याओं को सुना|इस दौरान जनता ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी व्यथा सुनाई और कई समस्याओं को लेकर उन्हें घेरा, प्रमुख रूप से आमजन ने राशन कार्ड न बन पाने और पेंशन की राशि नगद रुप में ग्राम पंचायतों के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग कि जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि खाद्यान्न हमारी प्रथम मूलभूत आवश्यकता है जिसकी पूर्ति के लिए हमारी सरकार ने सार्वभौमिक राशन कार्ड के तहत प्रदेश में निवासरत सभी परिवारों के राशन कार्ड बनाने की पहल की है|

आमजनता को सस्ता राशन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी भी है और सरकार की प्राथमिकता भी यदि किन्हीं त्रुटियों के कारण राशन कार्ड बनवाने में कठिनाई हो रही हो या राशन कार्ड न बन पाए हों तो आप निश्चिंत रहें आपके राशन कार्ड बनाकर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है| विभिन्न गाँवों में वृद्धजन भी लाठी के सहारे चलते हुए उनके पास अपनी व्यथा सुनाने पहुंचे जिसकी व्यथा देख वे द्रवित हो गए|वृद्धजनों ने मांग किए की पेंशन की राशि बैंकों के माध्यम से न होकर पहले की तरह ग्राम पंचायतों के माध्यम से नगद राशि प्रदान की जाए|

जिस पर संजय नेताम ने बस्तर के सुदूर अंचल की तर्ज पर गरियाबंद जिले के बैंकविहीन क्षेत्रों में निवासरत वृद्धजनों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से वृद्धा पेंशन की नगद राशि प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया और कहा कि यह वृद्धजनों के लिए बहुत बड़ी समस्या है जिसके लिए उच्चाधिकारियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के समक्ष इस बात को प्रस्तुत कर आपकी मांगों से अवगत कराया जाएगा। विभिन्न गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों ने उसका हार्दिक अभिनंदन किया|

इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेसी सेवन पुजारी, उत्तम श्रीवास,मेघराम बघेल,शोभाराम जगत,नवीराम पटेल,पुनीत नागेश,पुनीत मरकाम,अल्तमस खान,मनोज पांडे,श्याम जगत,लखन यादव,तरुण साहू,धेनुराम प्रधान, कैलाश बघेल,अशोक यादव,धर्मेन्द्र बघेल आदि उपस्थित रहे। देर रात समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र के ग्रामों में श्री नेताम लगातार दौरा कर रहे है, और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *