Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम कई ग्रामों में पहुंचकर भूपेश सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद उपाध्यक्ष संजय नेताम आज शनिवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामचिन्दाभाठा, घटौद (शीतलापारा), घटौद (बीचपारा) दौरा कर जहां एक और राज्य की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दियाा। वही सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील भी किया। इस दौरान बुजुर्गों को धोती और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया।

इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हबीब मेमन,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिसाहू सिन्हा,युवा नेता बीरेंद्र यादव, संतोष तिवारी,केशर नेताम,पवन नेताम,कृति बाई कपिल,राहुल निर्मलकर, केशव नेताम, रामदयाल नेताम,चंदन नागेश,सुखदेव नेताम, राजकुमार नेताम,भागवत सिन्हा,गम्भीर नेताम, मुलसिंहः नेताम, हीरासिंह नेताम,कंवल यादव,शिकारी सिन्हा, हिरण बाई ,बिमला यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।