नुवाखाई की बधाई देने घर घर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर बांटी नुवाखाई पर्व की खुशियां
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर । मैनपुर-देवभोग क्षेत्र में प्रमुखता से मनाए जाने वाले नुवाखाई पर्व पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। ऋषि पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के ओड़िशा सीमाई क्षेत्र में मनाये जाने वाले इस नुवाखाई पर्व की धूम रही। क्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीणों व समाजप्रमुखों द्वारा पर नुआखाई पर्व का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मुख्य अतिथि के रूप में जगह जगह पहुंचे और क्षेत्रवासियों को नुवाखाई की बधाई दी।
उन्होंने गोहरापदर, तेतलखूंटी, बजाड़ी, चिचिया, गिरसुल, दरलीपारा,सुकली भांठा, धुपकोट सहित दर्जन भर गांवों में नुवाखाई मिलन समारोह में पहुंचकर नुवाखाई जुहार किए। ज्ञातव्य हो कि नई फसल घर में आने के उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता है।
इस दौरान लोगों ने अपने ईष्ट देव की पूजा कर नए अनाज का भोग लगाया प्रसाद वितरण कर जश्न मनाया। वहीं, घर के सदस्यों ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और एक-दूसरे को नुआखाई की बधाई दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि यह नुवाखाई पर्व भाईचारे का पर्व है। ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है।
यह त्यौहार नई फसल के आगमन, भुइयां एवं भगवान के वंदन तथा किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गांव की समृद्धि, खुशहाली और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने वाले इस त्यौहार की शुभकामनाएं देकर सभी से हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने की अपील की और बंधुत्व के भाव को कायम रखने की बात कही।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी निलाधर साहू,काष्ठी राम यादव,वरुण सोरी, सुभाष यादव,नँजिब बेग, निराकार डोंगरे,युवा नेता अल्तमस खान, मनोज पांडे,तरुण नागेश,नंदकुमार बघेल,गूँजेश कपिल, राहुल निर्मलकर,आदि उपस्थित रहे।