Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फारेस्ट नाका में संचालित हो रहा प्राथमिक शाला जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे निरीक्षण में

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 38 कि.मी. दूर दूरस्त वनाचंल में बसा ग्राम गाजीमुड़ा प्राथमिक शाला भवन बेहद जर्जर हो गया है भवन के छत का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है जिसके कारण इस स्कूल का संचालन फारेस्ट विभाग के नाका में संचालित किया जा रहा है। कई बार ग्रामीणों द्वारा इस स्कूल की समस्या से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी तक को समस्या बता चूके है लेकिन अब तक समस्या का समाधान करना तो दूर कोई अफसर निरीक्षण में भी नहीं पहुंचे है जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। फारेस्ट नाका के बहुत ही छोटे से कमरा में स्कूल के पांच कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम आज मंगलवार को स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हे स्कूल भवन की समस्या से अवगत कराया स्कूल के निरीक्षण करने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे उन्हे बताया गया कि कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक इस गाजीमुड़ा के प्राथमिक शाला स्कूल में 32 छात्र-छात्राए अध्ययनरत है। बच्चों को यहां पढ़ाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने चर्चा में बताया कि दूरस्त वनाचंल की स्कूलों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी निरीक्षण में नही पहुंच रहे है जिसके कारण समस्याओ ंका समाधान नही हो रहा है। उन्होंने कहा इस मामले से गरियाबंद कलेक्टर को अवगत कराकर जल्द समस्या समाधान करने की मांग करेंगे।