जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम बीहड़ ग्राम गोबरा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी
- इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर गोबरा में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को बांटा गया साल श्रीफल
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व पँचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्मदिन एंव ,देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्यतिथि व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में बीहड़ गांव छोटेगोबरा में कमार जनजातीय समाज के लोगों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम की ओर से कांग्रेसियों ने वहाँ निवासरत लगभग 50 परिवारों शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया व उनका कुशलक्षेम जाना, इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि यह एक संयोग है कि आज के दिन ही देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री लौहमहिला श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व प्रदेश को अरोग्य प्रदान करने व प्रदेश के विकास के लिए संकल्पवान प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव जी का जन्मदिन एक साथ सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हमारे कमार जनजाति के बुजुर्गों के सानिध्य में रहकर मनाने का सौभाग्य प्राप्त है
हमें इंदिरा गांधी के पदचिह्नों पर चलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लेना चाहिए और साथ ही साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की संवेदनशीलता, दीर्घ अनुभव व समर्पण भाव से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे हमें अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरिश्वर पटेल,सरपंच रामस्वरूप मरकाम,युवा नेता गूँजेश कपिल,गज्जू नेगी,उपसरपंच अंकालु राम यादव,रामलाल कमार,मोहन ध्रुव,दशरथ कमार,बिसरी बाई सोरी,मंजुलता ध्रुव,अंजनी बाई कमार, रामबाई कमार, जोगनी बाई कमार, बलसिंह कमार,मंगल सिंह कमार, झगरू राम कमार,कलिंदर मरकाम,धनेश ध्रुव,गणेश कमार,शिवकुमार यादव, लक्ष्मीनाथ नेताम,रूपसिंह कमार,सुभाष कमार,अमृत कमार,सुकबति कमार,इटवारीन कमार,जोहतरीन कमार,गणेश बाई कमार,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।