Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने देहारगुड़ा में सायकल वितरण कर कहा – छात्राओं को विद्यालय तक पहुंचने में होगी आसानी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 04 किमी दूर ग्राम पंचायत देहारगुडा हाईस्कूल मे आज संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद के द्वारा सायकल वितरण किया गया साथ साथ श्रीमती लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद के कर कमलो से सायकल स्टैंड का लोकर्पण हुआ। इस कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि संजय नेताम उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, विशिष्ट अतिथि श्रीमती लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, श्रीमती डिगेश्वरी सांडे ग्राम पंचायत देहारगुडा, देवन नेताम, पवन दीवान उपसरपंच देहारगुडा, लोकेश्वर सांडे अध्यक्ष शाला विकास समिति, गोविंद पटेल प्रभारी प्राचार्य, जुगलाल, रामप्रसाद, महेश कुमार, गणेश राम, रिखि राम, नारायण, लीलाधर, श्यामलाल, सेत्त राम, श्रीमती नीलकुमारी, भोला चक्रधारी रघुवर ध्रुव, सोनजीत यादव, रिकेश्वर तारक, विश्राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल प्राप्त होने से बच्चो की उपस्थिति बढ़ेगी एवं गरीब बच्चे जो पैदल स्कूल आते थे वे अब सायकल से पढ़ने आएंगे और पढ़ाई मे विशेष रुचि लेंगे, विद्यालय विकास मे हर संभव मदद व सहयोग करने की बात कहीं। श्रीमती लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत गरियाबंद ने शिक्षा पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा रूपी दूध पीकर एक लक्ष्य निर्धारण करे, लक्ष्य प्राप्ति तक डटे रहे और भय मुक्त वतावरण के साथ निडर होकर पढ़ाई मे ध्यान देव। ’प्राचार्य के द्वारा अतिथि सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालीन गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया।