Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल में नियम विरूध्द किये गये शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिला अंतर्गत इस सत्र में सचालित किये जाने वाले स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जा रही है, लेकिन इस प्रतिनियुक्ति ने नियमों को अनदेखा कर नियम विरूध्द मनमानी ढंग से जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा शिक्षको की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। इस मामले को पिछले दिनों गरियाबंद जिले के पहली बार दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर शिकायत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले को संज्ञान में लिया था। और नियमानुसार सूची बनाने का निर्देश दिया था, इस खबर को 09 जुलाई को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान भी लिया है। वही दुसरी ओर आज सोमवार को फिर एक बार गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एंव जिला शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष संजय नेताम ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को एक ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा नियम विरूध्द किये गये शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को तत्काल रदद् किया जाये।

संजय नेताम ने चर्चा में बताया कि आज कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौपकर मांग किया गया है कि स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल में नियम विरूद्ध किये गये शिक्षको की प्रतिनियुक्ति को रद्द करने की मांग की गई है। श्री नेताम ने बताया जिला अंतर्गत इंग्लिश मिडियम स्कूल मे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमों को अनदेखा कर नियम विरूध्द मनमानी ढंग से शिक्षको की नियुक्ति की जा रही है। एकल शिक्षक वाले स्कूलों एंव मापदंडो को पुरा नही करने वाले शिक्षको की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। साथ ही एक विकासखण्ड से दुसरे विकासखण्ड में नियम विरूद्ध पदस्थापना की जा रही है, क्योकि संबधित विकासखण्ड के अंतर्गत ही शिक्षको की प्रतिनियुक्ति की जानी है जिसके कारण कई एक शिक्षक वाले स्कूल बंद होने के कगार पर है, ऐसे परिस्थितियों में स्कूल के संचालन में दिक्कते संभावित है।

इस परिस्थिति में शासन की छवि खराब हो रही है, जो शिक्षक प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र नही उन शिक्षको को प्रतिनियुक्ति में संलग्न किया गया है तथा जो पात्र शिक्षक है उन्हे दरकिनार कर दिया गया है। श्री नेताम ने कहा कि मामले की गंभीरता तथा जनहित छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूल की प्रतिनियुक्ति को रदद् कर नये सिरे से प्रतिनियुक्ति करने की मांग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *